सोनभद्र, मई 28 -- सोनभद्र, संवाददाता। ग्राम पंचातयों में केंद्रीय वित्त आयोग एवं राज्य वित्त आयोग की धनराशि के समय से उपभोग नहीं करने के चलते सीएम डैशबोर्ड पर प्रत्येक माह होने वाली समीक्षा में जनपद की रैकिंग खराब होने पर डीपीआरओ ने छह सचिवों से स्पष्टीकरण जारी करते हुए मई माह के वेतन पर रोक लगा दी है। तीन दिनों के अंदर जवाब देने के लिए कहा गया है। विभागीय कार्यों में उदासीतना बरतने को लेकर कार्यवाही की गई। डीपीआरओ नमिता शरण ने बताया कि ग्राम पंचायतों में केंद्रीय वित्त आयोग एवं राज्य वित्त आयोग की धनराशि के समय से उपभोग के संबंध निरंतर ग्राम पंचायत सचिवों को निर्देशित किया जा रहा है। इसकी समीक्षा सीएम डैशबोर्ड पर प्रत्येक माह शासन द्वारा की जाती है, जिसमें जनपद की रैकिंग खराब होने पर उच्चाधिकारियों की तरफ से असंतोष प्रकट किया जाता है। इस...