पाकुड़, अक्टूबर 25 -- पाकुड़। ग्रामीण स्थानीय निकायों को वित्तीय रूप से सशक्त एवं आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से प्रोजेक्ट प्राण के तहत राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान के अंतर्गत "पंचायत के स्वयं के आय स्रोत से राजस्व वृद्धि और वित्तीय सशक्तिकरण" विषय पर दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ शुक्रवार को रवींद्र भवन सभागार में हुआ। कार्यक्रम का उद्घाटन उपायुक्त मनीष कुमार, अपर समाहर्ता जेम्स सुरीन, अनुमंडल पदाधिकारी साईमन मरांडी, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी अजय सिंह बड़ाईक, जिला पंचायत राज पदाधिकारी प्रीतिलता मुर्मू ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। उपायुक्त मनीष कुमार ने कहा कि ग्राम पंचायतें हमारी लोकतांत्रिक व्यवस्था की आधारशिला हैं, और उनकी वित्तीय स्वतंत्रता ही विकसित भारत की कुंजी है। 'प्रोजेक्ट प्राण केवल एक प्रशिक्षण नहीं, बल्क...