बागेश्वर, अक्टूबर 17 -- चुनाव के बाद भी ग्राम पंचायतों का गठन नहीं होने पर बागेश्वर ब्लॉक के निर्वाचित ग्राम प्रधानों ने कड़ी आपत्ति जताई है। विरोध में ब्लॉक मुख्यालय में प्रदर्शन किया। यहां हुई सभा में वक्ताओं ने कहा कि पंचायत से संबंधित कार्य नहीं हो पा रहे हैं। उन्होंने सरकार ने जल्द गठन करने की मांग की है। ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम प्रधान शुक्रवार को जिला मुख्यालय में एकत्रित हुए। यहां नारेबाजी के साथ प्रदर्शन किया। यहां हुई सभा में वक्ताओं ने कहा कि 31 जुलाई को राज्य चुनाव आयोग ने पंचायत चुनाव संपन्न कराए, लेकिन ढाई महीने बीत जाने के बाद भी कई ग्राम पंचायतों का गठन आज तक नहीं हो पाया है। इस कारण का गांव का विकास रुक गया है। गांव के लोग उनके पास काम के लिए आ रहे हैं, लेकिन पंचायत गठन नहीं होने से उनके भी हाथ बंधे हैं। उन्होंने जल्द पंचाय...