शाहजहांपुर, जनवरी 30 -- जनपद को सिंगल यूज प्लास्टिक मुक्त करने एवं पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से डीएम- सीडीओ की ओर एक अच्छी पहल की गई है। जिसके अंतर्गत जिले की ग्राम पंचायतों में पंचायत राज विभाग द्वारा सफाई कर्मचारियों के माध्यम से सिंगल यूज प्लास्टिक का एकत्रीकरण कराकर उनको प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेन्ट यूनिट शाहबाजनगर, रमापुर व बरकतपुर में भिजवाया जा रहा है। जहां पर उक्त प्लास्टिक को मशीन के माध्यम से गलाकर दाना बनाया जाएगा। जिसको पीडब्ल्यूडी, नगर निगम द्वारा सड़क बनाने में प्रयोग किया जाएगा। इसी क्रम में विकास खंड कांट में बीडीओ, ब्लाक प्रमुख व एडीओ पंचायत की प्रेरणा से सफाई कर्मचारियों द्वारा ग्राम पंचायतों में अभिशाप बने सिंगल यूज प्लास्टिक का एकत्रीकरण कराकर वाहन से प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेन्ट यूनिट ग्राम पंचायत शाहबाजनग...