फरीदाबाद, जून 2 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। जिला स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के तहत चल रहे कार्यों की प्रगति की समीक्षा के लिए सोमवार को सेक्टर-12 स्थित लघु सचिवालय में जिला प्रबंधक समिति की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक की अध्यक्षता अतिरिक्त उपायुक्त एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला परिषद सतबीर मान ने की। उन्होंने कहा कि सभी ग्राम पंचायतें सिंगल यूज प्लास्टिक(एक बार प्रयोग होने वाली प्लास्टिक) पर पूर्ण प्रतिबंध लगाएं । जो भी व्यक्ति या संस्था इस प्रतिबंध का उल्लंघन करती है तो उसके खिलाफ नियमानुसार दंडात्मक कार्रवाई की जाए। बैठक का मुख्य उद्देश्य स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के तहत किए जा रहे ठोस एवं तरल कचरा प्रबंधन कार्यों की समीक्षा और आगे की रूपरेखा तय करना था। बैठक में अधिकारियों को ग्राम पंचायतों में चल रहे कार्यों की स्थिति से अवगत करा...