नई दिल्ली, अप्रैल 13 -- - राष्ट्रीय लोक वित्त एवं नीति संस्थान ने आठ राज्यों से जुड़ी ग्राम पंचायतों पर अध्ययन किया। - आंघ्र प्रदेश के कुरनूल जिले की एक ग्राम पंचायत स्वयं से जुटा रही कुल बजट का 79.69 प्रतिशत - ग्राम पंचायतों को स्वयं के स्त्रोतों से कर जुटाने का अधिकारी लेकिन कर निर्धारण करने में दिलचस्पी नहीं नई दिल्ली। विशेष संवाददाता देश की अधिकांश ग्राम पंचायत काफी हद तक केंद्र और राज्य के अनुदान पर निर्भर है। जबकि सरकारें चाहती है कि ग्राम पंचायत अपने स्तर पर राजस्व संग्रह का मॉडल तैयार करें, जिससे स्थानीय स्तर पर विकास कार्यों को गति मिल सके। पंचायती राज एक्ट में यही कहता है कि ग्राम पंचायतें स्वयं के स्त्रोतों से राजस्व जुटाने के लिए एक व्यापार सिस्टम तैयार करेंगी लेकिन राष्ट्रीय लोक वित्त एवं नीति संस्थान द्वारा किए अध्ययन से पता...