कौशाम्बी, नवम्बर 13 -- मंझनपुर, संवाददाता। शहरों की तरह अब ग्राम पंचायतें कूड़ा संक्रहण के लिए शुल्क वसूलेंगी। इसकी तैयारी शुरू हो चुकी है। ग्राम पंचायत जल्द ही शुल्क का निर्धारण करेंगी। डीपीआरओ ने इसके लिए एडीओ पंचायतों पर शिकंजा कस दिया है। नगर निकायों में कूड़ा निस्तारण के लिए नागरिकों से शुल्क वसूला जाता है। इसी शुल्क से कूड़ा निस्तारण की पूरी व्यवस्था संचालित होती है। अब ग्राम पंचायतों में भी कूड़ा संग्रहण शुल्क लेने की तैयारी हो रही है। पिछली समीक्षा बैठक में डीएम ने कूड़ा संग्रहण शुल्क के लिए डीपीआरओ को सभी ग्राम पंचायतों में बैठक कराकर कार्रवाई शुरू कराने का निर्देश दिया था। डीपीआरओ अनिल कुमार सिंह ने इसे गंभीरता से लेते हुए सभी ब्लॉकों के एडीओ पंचायतों को निर्देश दिया है कि वह रिसोर्स रिकवरी सेंटर (आरआरसी) के संचालन के लिए ग्राम प्रधा...