मुरादाबाद, जून 27 -- बिलारी तहसील में स्थित ग्राम न्यायालय को अब ऑनलाइन करने की कवायत शुरू कर दी गई है। इसके लिए सारी व्यवस्थाएं और आवश्यक सामान आदि भी ग्राम न्यायालय को मुहैया हो चुका है, जल्द ही मुकदमों की स्थिति को ऑनलाइन कर दिया जाएगा ताकि वादकारी मुकदमों की ऑनलाइन स्थिति चेक कर सकेंगे। बिलारी तहसील में स्थित ग्राम न्यायालय को ऑनलाइन बनाने के लिए कंप्यूटर कक्ष की स्थापना की गई है। अब मुकदमों की फीडिंग भी की जाएगी। इसके अलावा ग्राम न्यायालय में वादकारियों को मिलने वाली तारीखों को भी ऑनलाइन करके कंप्यूटर सिस्टम पर चढ़ा दिया जाएगा। इसके साथ ही जो भी आदेश होते हैं, उन्हें भी ऑनलाइन अपडेट किया जाएगा। इसके लिए विशेष कक्ष मुरादाबाद से बिलारी पहुंचा। इसके अलावा कंप्यूटर व आवश्यक सामान पहले ही पहुंच चुका था, जल्द ही यहां पर कार्य शुरू करा दिया...