बलिया, जून 7 -- बिल्थरारोड, हिन्दुस्तान संवाद। तहसील में ग्राम न्यायालय के लिए जज की नियुक्ति हो जाने पर शनिवार को विनोद यादव मानव के नेतृत्व में जिला पंचायत डाकबंगला में शनिवार को एक कार्यक्रम आयोजित हुआ। वक्ताओं ने कहा कि मुकदमे के लिए अब वादकारियों को 62 किमी दूर जिला मुख्यालय पर नहीं जाना पड़ेगा। मानव धर्म प्रसार समाजसेवी संस्था ने इस उपलब्धि के लिए लंबा संघर्ष किया है। संजय सिंह के नेतृत्व में विनोद मानव, शिवनाथ राजभर, दिनेश चंदेल, योगेश कुमार, बृजेश राजस्थान और दिनेश पहलवान ने इन यात्राओं में भाग लिया। इस दौरान राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और भारत के मुख्य न्यायाधीश को ज्ञापन सौंपे गए। इसका परिणाम 2012 में ग्राम न्यायालय अधिनियम के रूप में सामने आया। तहसील के अधिवक्ताओं ने ग्राम न्यायालय को संचालित कराने के लिए जिला जज से मिलने के साथ ही...