बांदा, अगस्त 29 -- बांदा। संवाददाता नमामि गंगे योजना के तहत ग्राम पंचायत नांदादेव में बनी पानी की टंकी से जुड़ी पाइप लाइनों की खराब स्थिति और जलभराव से ग्रामीणों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इस समस्या को लेकर भारतीय समाज सेवा संगठन और ग्रामवासियों ने एसडीएम अंकित वर्मा पैलानी को ज्ञापन सौंपकर जल्द समाधान की मांग की। संगठन के संरक्षक अकिल पाल और अध्यक्ष पवन कुशवाहा ने बताया गया कि गांव में बनी सरकारी पानी की टंकी से करीब 90 प्रतिशत घरों में जल आपूर्ति की जाती है, लेकिन पाइपलाइन कई जगहों पर टूटी हुई है। इससे पानी लोगों के घरों तक नहीं पहुंच पा रहा और जगह-जगह लीकेज के कारण सड़कों पर जलभराव हो रहा है। लोगों को आवागमन में कठिनाई और गंदगी के चलते बीमारियों का खतरा बना हुआ है। बताया गया कि गांव के 10 प्रतिशत घरों में अभी तक पाइपल...