झांसी, नवम्बर 11 -- ग्राम धनौरा में क्षतिग्रस्त पाइप लाइन की जांच होनी है। इसके लिए कमेटी गठित कर दी गई्र है। तीन सदस्यीय कमेटी जांच करेगी। यह बात सीडीओ ने कलेक्ट्रेट में बैठक दौरान कही। उन्होंने कह कि जलापूर्ति में बिजली बाधा न बने। बिजली आपूर्ति रोस्टर के अनुसार हो। साथ ही पानी खींचने वाले टुल्लू पंप चलाए जाएं तो उन पर भी कार्रवाई। मुख्य विकास अधिकारी जुनैद अहमद ने जिला पेयजल एवं स्वच्छता मिशन बैठक की अध्यक्षता करते हुये मै बीजीसीसी प्रा लि के अधिकारी को माह दिसंबर तक सौ फीसदी रेगुलर वाटर सप्लाई के निर्देश दे दिए। उन्होंने एजेंसियो द्वारा पाइप लाइन डाले जाने के दौरान खोदी गई सड़कों को मानक अनुसार व गुणवत्ता के साथ री-स्टोर किए जा रही कार्य की समीक्षा की। कहा कि आवागमन में आम जनमानस को किसी भी तरह की अड़चन न हो। शहर क्षेत्र में प्राथमिकता ...