अमरोहा, अगस्त 24 -- बीती रात चोरों ने ग्राम देहरा चक में ग्रामीण के घर से आभूषणों सहित नकदी की चोरी कर ली। पीड़ित ने अज्ञात चोरों के विरुद्ध पुलिस को शिकायत दर्ज कराई है। इन दिनों चोरों के हौसले बुलंद हो रहे हैं। मंगलवार को नगर के हीरानगर मोहल्ले में भी चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया था। पुलिस ने अभी तक प्राथमिकी दर्ज नही की है। ग्राम देहरा चक में नरेंद्र सिंह का परिवार रहता है। शनिवार की रात को उनके घर छत के सहारे चोर आ गए। नरेंद्र सिंह ने बताया कि चोर कमरे में रखे संदूक से सोने के चांदी के आभूषण व दस हजार रुपये की नकदी चुराकर ले गए। पीड़ित की पत्नी मिथलेश देवी ने पुलिस को शिकायत दर्ज कराई है। प्रभारी निरीक्षक बालेंद्र यादव ने बताया कि मामला संदिग्ध लग रहा है। जांच के बाद अग्रिम कार्यवाही की बात कही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति ...