बांका, अक्टूबर 13 -- पंजवारा(बांका),निज प्रतिनिधि। मंदार क्षेत्र के प्रमुख शक्तिपीठों में लखपुरा काली मंदिर प्राचीनतम और प्रसिद्ध है।यहां माता काली की पूजा ग्राम देवी के रूप में पारंपरिक रुप से होती आ रही है।लखपुरा काली मंदिर में यूं तो वर्ष में आषाढ़ एवं माघ मास में भव्य रूप से मां सर्वमंगला एवं भद्रकाली के रूप में विशेष पूजा अर्चना की जाती है।जिसे मां का भंडारा भी कहा जाता है।मंदिर की महत्ता एवं ऐतिहासिकता के संबंध में पुजारी मृत्युंजय झा उर्फ पुन्नी बाबा ने बताया कि लगभग दो सौ वर्ष पहले मंदार क्षेत्र में अकाल पड़ा था।अन्न जल का संकट आन पड़ा था।सभी लोग अपना घर बार छोड़कर पलायन कर रहे थे।भुखमरी के कारण लखपुरा गांव के एक ब्राह्मण टेक नारायण झा अपने साथियों के साथ परदेश के लिए चल पड़े।पैदल चलते-चलते हुए वे एक ग्राम में रात्रि विश्राम करने ...