रुद्रपुर, फरवरी 23 -- किच्छा, संवाददाता। ग्राम दरऊ में तहसीलदार गिरीश चंद्र त्रिपाठी ने दबंगों के कब्जे से चक रोड खुलवा कर ग्रामीणों का मार्ग सुचारू कराया। इस दौरान पुलिस बल मौजूद रहा। तहसीलदार ने बताया कि सरकारी भूमि और चक रोड पर कब्जा करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। गफ्फार खान निवासी दरऊ ने प्रशासन को शिकायत कर बताया था कि कुछ लोगों ने सरकारी चक रोड पर कब्जा कर रखा है। इस कारण ग्रामीणों का रास्ता बधित हो रहा है। बीते शनिवार शाम तहसीलदार त्रिपाठी ने राजस्व कर्मी और पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच कर जेसीबी मशीनों की मदद से चक रोड को अतिक्रमण मुक्त कराया। इस दौरान मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे। तहसीलदार ने बताया कि सरकारी भूमि और चक रोड पर अतिक्रमण हटाने का अभियान लगातार जारी रहेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटी...