अलीगढ़, सितम्बर 24 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। छर्रा विधायक ने क्षेत्र के गांव ग्राम जिरौली हीरासिंह व बमनोई में बहुउद्देशीय साधन सहकारी समिति केन्द्र स्थापित करने के संबंध में केन्द्रीय राज्यमंत्री सहकारिता बीएल वर्मा को पत्र भेजा है। छर्रा विधायक रविन्द्र पाल सिंह की ओर से भेजे गए पत्र में लिखा गया है कि उनके विस क्षेत्र में दो बड़े-बड़े ग्रामों की आबादी के गाँव हैं। जिनमें ग्राम जिरौली हीरासिंह की आबादी लगभग 12 हजार एवं ग्राम बमनोई, आबादी लगभग छह हजार है, जो कि विख अकराबाद में है। यहां के किसानों को काफी दूर बहुउ‌द्देश्यीय साधन सहकारी समिति केन्द्र जाना पडता है। जिरौली हीरा सिंह के किसानों को अकराबाद व बमनोई के किसानों को चॉदपुर जाना पड़ता है। इसके कारण किसानों को खाद-बीज के लेने जाने-आने में काफी समय बर्बाद हो जाता है, और केन्द्रों प...