मिर्जापुर, मई 16 -- जिगना, हिन्दुस्तान संवाद । क्षेत्र के बजटा गाँव में शुक्रवार को पंचायत भवन पर संपन्न हुई चौपाल में ब्लाक स्तरीय अधिकारी नदारद रहे। एकमात्र सेक्रेटरी की उपस्थिति के चलते माहौल फीका रहा। कार्डधारकों ने कोटेदार की कारस्तानी उजागर की। सुबह दस बजे से चौपाल में आई महिलाओं व ग्रामीणों को भीषण गर्मी के मौसम में एक बजे दिन तक चौपाल शुरू होने का इंतजार करना पड़ा। सेक्रेटरी मुश्ताक अहमद ने आवास व शौचालय की मांग को सूचीबद्ध किया। कार्डधारकों ने एक स्वर में बताया कि कोटेदार घटतौली करता है। दिव्यागों व पात्र जनो की अनदेखी कर मृतकों का राशनकार्ड अपने चहेतों के नाम आवंटित कर रहा है। यद्यपि कोटेदार वकील कुमार ने आरोपों से इंकार किया। प्रधान उषा देवी ने अध्यक्षता की। पंचायत सहायक पवन प्रजापति, श्रीकांत बिंद आदि रहे। सेक्रेटरी ने बताया क...