फरीदाबाद, जनवरी 30 -- फरीदाबाद। जिला प्रशासन की ओर से 3 फरवरी (सोमवार) और 4 फरवरी (मंगलवार) को ग्राम-छायंसा और झुग्गी-छायंसा, ब्लॉक बल्लभगढ़ में ग्रामीणों की शिकायतों के निवारण के लिए कैंप लगाया जाएगा। यह जानकारी एडीसी साहिल गुप्ता ने दी। उन्होंने बताया कि यह कैंप सरकार के सेवा विभाग के तहत विभिन्न वित्तीय सहायता योजनाओं और वृद्धावस्था पेंशन योजना से संबंधित शिकायतों के समाधान के लिए आयोजित किया जा रहा है। कैंप सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक चलेगा। एडीसी ने ग्रामवासियों से अपील की कि वे अधिक से अधिक संख्या में कैंप में पहुंचें और अपनी समस्याओं का समाधान करवाएं। इस पहल से ग्रामीणों को सरकारी योजनाओं का लाभ लेने और अपनी शिकायतों का समाधान पाने में आसानी होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...