गोंडा, मई 25 -- गोंडा, संवाददाता। जिले में जन शिकायतों के निस्तारण के लिए डीएम नेहा शर्मा की ओर से ग्राम चौपाल 3.0 कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। यह अभियान 3 जून से शुरू होगा। इसके तहत जिले की चारों तहसीलों में करीब 40 चिन्हित गांवों में समाधान शिविरों का आयोजन किया जाएगा। डीएम नेहा शर्मा ने वर्ष 2023 में कार्यभार संभालने के बाद जन शिकायतों का मौके पर निस्तारण करने लिए ग्राम चौपाल की शुरुआत की थी। वर्ष 2024 में ग्राम चौपाल 2.0 प्रारंभ की गई। अब ग्राम चौपाल 3.0 में ऐसे ग्रामों का चयन किया गया है, जहां आईजीआरएस पोर्टल, सम्पूर्ण समाधान दिवस, थाना समाधान दिवस तथा जनता दर्शन के माध्यम से बार-बार शिकायतें प्राप्त हो रही हैं। इसमें विभिन्न विभागों के अफसर और कर्मी मौजूद रहकर जन समस्याओं का निस्तारण करेंगे। डीएम ने सभी एसडीएम और बीडीओ को निर्...