अमरोहा, नवम्बर 27 -- अमरोहा। सीडीओ अश्विनी कुमार मिश्रा की अध्यक्षता में बुधवार को क्षेत्र के गांव कूबी में ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया। सीडीओ अश्विनी कुमार मिश्रा, पीडी अंबरीश कुमार, डीडीओ सरिता द्विवेदी, एडीपीआरओ विमल कुमार ने ग्रामीणों की समस्याएं सुनी। मौके पर समस्याओं का समाधान कराया। इस दौरान बीएसए, जिला पूर्ति अधिकारी, अधिशासी अभियंता जल निगम, अधिशासी अभियंता विद्युत अमरोहा ग्राम चौपाल से अनुपस्थित रहे। सीडीओ ने ग्राम चौपाल से अनुपस्थित रहने वाले चार अधिकारियों का एक दिन का वेतन रोकने की कार्रवाई की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...