मऊ, जनवरी 11 -- घोसी, हिन्दुस्तान संवाद। सड़क सुरक्षा और यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने और लोगों को न्याय दिलाने के उद्देश्य से कोतवाली पुलिस ने न्याय आपके द्वार कार्यक्रम के तहत रविवार को नदवासराय में ग्राम चौपाल का आयोजन किया। जिसमें 15 फरियादियों ने प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया। इसमें से चार मामले का पुलिस ने मौके पर निस्तारण किया। कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक प्रमेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि लोगों को न्याय दिलाने और पुलिस से बेहतर समन्वय स्थापित करने के उद्देश्य से कोतवाली पुलिस द्वारा न्याय आपके द्वारा मुहिम की शुरुआत की गई है। जिसके तहत गांव में चौपाल लगाकर लोगों की समस्या सुनी जाएगी। बताया कि इसी कार्यक्रम के तहत नदवासराय में रविवार को ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया। जिसमें कुल 17 लोगों ने अपनी समस्याओं के बाबत प्रार्थना पत्र सौ...