लखीमपुरखीरी, जून 28 -- शुक्रवार को इलाके की हरसिंहपुर व कटहिया गांवों में शुक्रवार को हुई ग्राम चौपाल में लोगों की समस्याएं सुनी गई। हरसिंहपुर में जिला विकास अधिकारी गजेंद्र प्रताप सिंह पहुंचे। कटहिया में बीईओ धर्मेश यादव ग्राम चौपाल में नहीं पहुंचे। अफसरों ने ग्रामीणों को सरकारी योजनाओं की जानकारी दी तथा उनकी समस्याएं सुनीं। इस दौरान बीडीओ जयेश सिंह, ग्राम प्रधान रमेश कुमार व जसवंत कुमार, वीडीओ वीरपाल सिंह व शालिनी पांडे, कृषि विभाग के अवनीश कुमार सहित स्वास्थ्य, शिक्षा, विकास व कृषि समेत अन्य विभागों के लोग मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...