सोनभद्र, दिसम्बर 19 -- सोनभद्र, संवाददाता। घोरावल विकास खंड के ग्राम पंचायत खैरा के कम्पोजिट विद्यालय कपुरा में शुक्रवार को ग्राम चौपाल आयोजित किया गया। जिसमें विभिन्न योजनाओं, मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास, ग्रामीण आजिविका मिशन, जल जिवन मिशन आदि की जानकारी ग्रामीणों को दी गई। उनकी समस्याओं को सुना गया। चौपाल में घुनिया ने बताया कि उनकी वृद्धा पेंशन नहीं मिल रही है। सुरसति व संतरा ने आवास न मिलने का शिकायत किया। दशमी ने बताया कि उनका आयुष्मान कार्ड नहीं बना है। पुनम पांडेय ने बताया गया कि उन्हे शौचालय एवं आवास का लाभ नहीं मिला है। जल जीवन मिशन के तहत बताया गया कि पानी की पाइप लाइन एवं टोटी का कार्य किया गया है परन्तु पानी कभी-कभी आता है। चौपाल में जानकारी दी गयी कि आंगनबाड़ी की तरफ से नवंबर माह में पुष्टाहार का वितरण किया गया है। बेसिक शिक्षा ...