संभल, फरवरी 22 -- विकासखंड असमोली क्षेत्र के गांव भवालपुर बांसली में शुक्रवार को जिलाधिकारी डॉ. राजेंद्र पैंसिया की अध्यक्षता में ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया। इसी क्रम में सेमली ग्राम पंचायत में मुख्य विकास अधिकारी गोरखनाथ भट्ट की अध्यक्षता में भी चौपाल आयोजित की गई। जिलाधिकारी डॉ राजेंद्र पैंसिया ने ग्रामीणों की समस्याएं भी सुनी तथा समस्याओं का समाधान विभागीय अधिकारियों को शीघ्र करने का आदेश दिया। कार्यक्रम में ग्रामीणों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और विभिन्न सरकारी योजनाओं की जानकारी प्राप्त की। सभी विभागों के अधिकारियों ने कृषि, स्वास्थ्य, शिक्षा, रोजगार और महिला सशक्तिकरण से जुड़ी योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी। जिलाधिकारी डॉ. राजेंद्र पैंसिया ने भवालपुर बासली के प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण किया और सौंदर्यीकरण तथा स्वच्छता पर विशेष...