संभल, जुलाई 19 -- असमोली विकासखंड की ग्राम पंचायत अखबंदपुर काफुरपुर में शुक्रवार को "ग्राम चौपाल" का आयोजन किया गया। चौपाल में डीएम डॉ. राजेन्द्र पैंसिया व एसपी कृष्ण कुमार विश्नोई ने ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं और मौके पर समाधान के निर्देश दिए। इस अवसर पर मियावाकी पद्धति से अटल वन का शुभारंभ कर एक पेड़ माँ के नाम अभियान की भी शुरुआत की गई। जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने हरीशंकरी पौधों का विधिपूर्वक रोपण करते हुए कहा कि ग्रामवासी पौधों की देखरेख की जिम्मेदारी लें और पर्यावरण के संरक्षण में भागीदार बनें। चौपाल में स्वास्थ्य, बाल विकास, शिक्षा, कृषि, समाज कल्याण समेत विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल लगाए गए, जिनके माध्यम से ग्रामीणों को सरकारी योजनाओं की जानकारी दी गई और ऑन-द-स्पॉट समाधान भी किया गया। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में बड़ा बदल...