संभल, जनवरी 28 -- जिले के प्रभारी मंत्री धर्मवीर प्रजापति विकासखंड रजपुरा के गांव सिंहावली में ग्राम चौपाल लगाकर लोगों की समस्याएं सुनी। लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ मिल रहा है या नहीं इसके बारे में ग्रामीणों से सीधा संवाद भी किया। इस बीच चौपाल में लगीं सरकारी योजनाओं की स्टॉलों का निरीक्षण किया। साथ ही ग्राम कुल का शुभारंभ किया गया। इसके बाद गर्भवती महिलाओं की गोदभराई तथा बच्चों का अन्नप्राशन भी कराया गया। सोमवार को ब्लॉक रजपुरा के गांव सिंहावली पहुंचे जिले के प्रभारी मंत्री/राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार होमगार्डस विभाग एवं नागरिक सुरक्षा धर्मवीर प्रजापति ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री की इच्छा के मुताबिक आपकी समस्याओं का निस्तारण करने के लिए पूरा प्रशासन आपके द्वार पर है। ग्राम चौपाल में सभी विभागों की लाभपरक योजनाओ...