महाराजगंज, जनवरी 12 -- चिउटहा, हिन्दुस्तान संवाद। सिन्दुरिया थाना क्षेत्र के ग्राम रामपुर कला में रविवार को चिउटहा पुलिस चौकी द्वारा ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया। चौपाल में प्रभारी सारिका सिंह ने ग्रामीणों को महिला सशक्तिकरण, महिला सुरक्षा, घरेलू हिंसा, साइबर अपराध और सामान्य कानूनी प्रावधानों के प्रति जागरूक किया। चौकी प्रभारी ने बताया कि महिलाएं किसी भी उत्पीड़न या अन्याय की स्थिति में बिना भय के पुलिस से संपर्क करें। उन्होंने कहा कि कानून सभी के लिए समान है और महिलाओं की सुरक्षा पुलिस की प्राथमिकता है। उन्होंने हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी देते हुए लोगों से अफवाहों से बचने और कानून व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग की अपील की। इस अवसर पर प्रधान प्रतिनिधि बृजेश गुप्ता, रफीक अली, मुन्नी, मुर्तजा सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे। एसआई ...