संभल, मई 24 -- असमोली विकासखंड के गांव सीडल माफी में जिलाधिकारी संभल डॉ. राजेन्द्र पैंसिया की अध्यक्षता में ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया। ग्राम चौपाल की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी संभल डॉ. राजेंद्र पैंसिया ने कहा कि ग्राम चौपाल के माध्यम से ग्राम पंचायत में शिक्षा एवं स्वास्थ्य की गहन समीक्षा की जा रही है। ग्राम पंचायत में प्राथमिक विद्यालयों एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों का कायाकल्प करके स्कूलों की स्थिति को प्राइवेट स्कूलों की भांति माडल के रूप में तैयार किया जा रहा है । शिक्षा के स्तर में गुणात्मक सुधार करने का प्रयास किया जा रहा है। यदि गांव में शिक्षा का स्तर सुधरेगा तो गांव विकसित होग। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. तरुण पाठक ने स्वास्थ्य विभाग की जानकारी देते हुए बताया कि गांव में आरोग्य आयुष्मान केंद्र पर सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकार...