संभल, मार्च 8 -- असमोली ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय सेवापुर पदारथपुर में शुक्रवार को डीएम डा. राजेंद्र पैंसिया की अध्यक्षता में ग्राम चौपाल - गाँव की समस्या, गाँव में समाधान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग, आईसीडीएस विभाग, बेसिक शिक्षा विभाग एवं अन्य विभागों द्वारा कैम्प लगाए गए, ताकि ग्रामीण शासन की विभिन्न योजनाओं का लाभ उठा सकें। बाद में डीएम ने विद्यालय का निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। आकांक्षात्मक ब्लॉक की समीक्षा भी की गई और स्वास्थ्य के अंतर्गत गर्भवती महिलाओं की एएनसी जाँच तथा सैम बच्चों को पोषण पुनर्वास केंद्र चंदौसी भेजने के निर्देश दिए। चौपाल में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत पात्र ग्रामीणों को आवेदन करने हेतु जागरूक किया गया। कौशल विकास योजना के अंतर्गत ग्रामीणों को प्रशि...