कन्नौज, अक्टूबर 25 -- कन्नौज।जिलाधिकारी आशुतोष मोहन अग्निहोत्री की अध्यक्षता में ग्राम पंचायत जलालाबाद, विकास खंड जलालाबाद में ग्राम चौपाल का आयोजन हुआ। इस दौरान जिलाधिकारी ने ग्रामीणों से सीधी बातचीत करते हुए उनकी समस्याएं सुनीं और अधिकारियों को उनके त्वरित समाधान के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रशासन का मुख्य उद्देश्य ग्रामीणों की समस्याओं का शीघ्र समाधान करना है। इसके लिए अधिकारियों को गांवों में नियमित भ्रमण करने के निर्देश दिए गए हैं। जिलाधिकारी ने अधिकारियों से कहा कि सभी सरकारी योजनाओं का लाभ पात्र लाभार्थियों तक समयबद्ध तरीके से पहुंचाया जाए। साथ ही उन्होंने पंचायत भवन में योजनाओं की पात्रता सूची प्रदर्शित करने के निर्देश दिए, ताकि योजनाओं का लाभ केवल वास्तविक पात्र व्यक्तियों को मिल सके। ग्राम चौपाल में जिलाधिकारी ने बुनियादी स...