संभल, जुलाई 5 -- विकासखंड संभल क्षेत्र की ग्राम पंचायत अलिया कल्याणपुर में शुक्रवार को ग्राम चौपाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया। नियोजन विभाग की सीएमएफ सरिता रानी की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने सरकार द्वारा संचालित कल्याण कारी योजनाओं की जानकारी ग्रामीणों को विस्तारपूर्वक दी। कृषि विभाग से सुर्वेल सिंह ने पीएम सूर्य घर योजना, परिवार आईडी, किसान आईडी, सरकारी दुकान से मिलने वाली खाद-बीज पर सब्सिडी जैसी योजनाओं के बारे में बताया। समाज कल्याण विभाग की विनिता सैनी ने अपने विभाग से जुड़ी वृद्धावस्था पेंशन, विधवा पेंशन, दिव्यांग सहायता, शादी अनुदान जैसी योजनाओं पर जानकारी दी। शिक्षा विभाग से मास्टर राधे कृष्णा व गीतू सिंह ने सरकारी स्कूलों में बच्चों को मिलने वाली निशुल्क पुस्तकों, ड्रेस, मिड-डे मील, स्क...