संभल, मई 10 -- विकासखंड असमोली क्षेत्र की ग्राम पंचायत पेली और सतूपुरा में शुक्रवार को ग्राम चौपालों का आयोजन किया गया, जिसमें जिला और ब्लॉक स्तर के अधिकारियों ने ग्रामीणों से संवाद स्थापित कर सरकारी योजनाओं की जानकारी दी तथा उनकी समस्याएं सुनीं। दोनों ही ग्राम पंचायतों में चौपाल कार्यक्रम जनसमस्याओं के समाधान और योजनाओं की जमीनी हकीकत जानने के उद्देश्य से आयोजित किया गया। ग्राम पंचायत पेली में आयोजित चौपाल की अध्यक्षता मुख्य विकास अधिकारी गोरखनाथ भट्ट ने की। इस दौरान सभी विभागों के अधिकारियों ने अपने-अपने विभाग से संबंधित योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी। सीडीओ ने आशा और आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों के कार्यों की समीक्षा की और असंतोष जाहिर करते हुए कड़ी नाराजगी व्यक्त की। इसके साथ ही आयुष्मान आरोग्य मंदिर पर दी जा रही स्वास्थ्य सेवाओं, शिक्षा वि...