प्रतापगढ़ - कुंडा, नवम्बर 6 -- प्रतापगढ़,संवाददाता। सदर तहसील के बासी गांव में डीएम शिवसहाय अवस्थी के अदेश पर गुरुवार को एसडीएम सदर नैन्सी सिंह,तहसीलदार सदर अनिल कुमार, नायब तहसीलदार दिनेश कुमार तिवारी सहित राजस्व विभाग, पूर्ति विभाग सहित अन्य विभागीय अफसरों ने चौपाल लगाई। एसडीएम सदर ने ग्रामीणों को किरन गोल्डन कार्ड के बारे बताया। इसके प्रभारी वीर विक्रम सिंह ने बताया कि 403 लोगों का रजिस्ट्रेशन किसान सम्मान निधि का है। 181 किसानों की फॉर्मल रजिस्ट्री हुई है, 222 किसानों की रजिस्ट्री चौपाल में की गई है। आपूर्ति विभाग की ओर से बताया गया कि पात्र गृहस्थी कार्ड 397 व 52 अंत्योदय कार्ड बना है। गांव में रास्ते की मरम्मत के ब्लॉक विभाग का सहयोग लिया जाएगा। विभिन्न प्रकार की 11 शिकायतों मिली इसका एक सप्ताह में निस्तारण करने का भरोसा अफसरों ने दि...