मिर्जापुर, जुलाई 18 -- जिगना, हिन्दुस्तान संवाद । शासन के निर्देश पर शुक्रवार को क्षेत्र के जासा बघौरा एवं तिलई मौआर ग्राम में संपन्न हुई जन चौपाल में राशन कार्ड व पीएम,सीएम आवास की मांग प्रमुखता से उठाया गया। आवास सर्वे में कोई भी पात्र परिवार वंचित नहीं किया गया है। जासा बघौरा में जैरुन निशा,अफसर अली ने आवास की मांग रखी। लल्लन ने कहा कि कोटेदार राशनकार्ड बनवाने में हाथ खड़ा कर रहा है। अभिमन्यु ने मलिन बस्ती में फागिंग कराने की मांग किया। प्रधान संतोष पटेल ने अध्यक्षता की। सेक्रेटरी दिलीप यादव तथा पंचायत सहायक पूनम देवी ने मांगों को सूचीबद्ध किया। पंच बहादुर सिंह आदि रहे। वहीं तिलई मौआर गाँव में प्रधान ताड़कनाथ सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई चौपाल में सेक्रेटरी जगदीश सोनकर ने जन समस्याओं को सूचीबद्ध किया। सेक्रेटरी ने बताया कि आवास का ...