कौशाम्बी, दिसम्बर 4 -- डीएम डॉ. अमित पाल ने गांव की समस्या, गांव में समाधान अंतर्गत गुरुवार को घनश्याम नगर उर्फ हसनपुर में ग्राम चौपाल लगाकर ग्रामवासियों की समस्याओं को सुना। इस दौरान उन्होंने समस्याओं से संबंधित अधिकारियों को शीघ्र निस्तारित करने के निर्देश दिए। उन्होंने ग्राम के लाभार्थियों से पुष्टाहार, पेंशन, शौचालय का लाभ, राशन मिलने, कन्या सुमंगला योजना एवं आवास आदि योजनाओं से लाभान्वित होने की जानकारी प्राप्त करते हुए संबंधित अधिकारियों से कहा कि छूटे हुए सभी पात्र लोगों को शीघ्र लाभान्वित कराना सुनिश्चित करें। चौपाल में उपस्थित किसानों से कहा कि अपना धान क्रय केंद्र पर ही विक्रय करें एवं पराली न जलाएं। उपस्थित महिलाओं से कहा कि राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन अंतर्गत स्वयं सहायता समूह से जुड़कर योजना का लाभ उठाकर आत्मनिर्भर बन सकती ...