संभल, फरवरी 9 -- विकासखंड असमोली क्षेत्र के गांव अखबंदपुर में शनिवार को पंचायत घर पर ग्राम चौपाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें तहसीलदार, विकासखंड अधिकारी एवं थाना अध्यक्ष ने ग्रामीणों की समस्याओं को सुना। साथ ही गांव को वादमुक्त करने के लिए ग्रामीणों से चर्चा की। ब्लॉक क्षेत्र के गांव अखबंदपुर में 22 दिसंबर डीएम डॉ. राजेंद्र पैंसिया की अध्यक्षता में ग्राम चौपाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। जिसमें पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार बिश्नोई एवं जिलाधिकारी ने अखबंदपुर गांव को वाद मुक्त करने की घोषणा की थी। इसी के तहत शनिवार को डीएम के आदेशानुसार तहसीलदार की अध्यक्षता में पंचायत घर पर ग्राम चौपाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया। थाना अध्यक्ष रुकमपाल सिंह ने ऐंचौड़ा कंबोह ने ग्रामीणों से लड़ाई झगड़ा न करने एवं विवादों को आपस में बैठकर निपटाने आदि ...