बाराबंकी, नवम्बर 21 -- देवा शरीफ। क्षेत्र के इसरहना गांव में शुक्रवार को ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया। जिसमेंविभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई। इस दौरान आए पांच मामलों में तीन समस्याओं को मौके पर ही निस्तारण किया गया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी ने सरकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए कहा पुनरीक्षण अभियान में बीएलओ का यथा संभव सहयोग करें। अपनी सभी जानकारी भरकर गणना प्रपत्र बीएलओ को दें। चौपाल में आई पांच शिकायतों में तीन शिकायतों का निस्तारण किया गया। मुख्य विकास अधिकारी ने गांव के स्कूल में मिड डे मील चेक किया और समूह की महिलाओं की प्रशंसा की। इस अवसर पर देवा विकासखंड अधिकारी नेहा शर्मा ने चौपाल में कहा सरकार की चल रही लाभकारी सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन या अन्य प्रकार की कोई समस्या हो तो उनसे संपर्क करें, उस समस्या का निस्तारण किया जाए...