वाराणसी, नवम्बर 29 -- वाराणसी, कार्यालय संवाददाता। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (एनआरएलएम) के तहत एक करोड़ 'लखपति दीदी' बनाने के लक्ष्य को पूरा करने के लिए अधिक से अधिक स्वयं-सहायता समूह गठित कर महिलाओं को जोड़ने पर बल देना होगा। ग्राम चौपाल का शुक्रवार रोस्टर जनप्रतिनिधियों को उपलब्ध कराया जाए। यह निर्देश उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने शनिवार दोपहर सर्किट हाउस में विकास कार्यों की समीक्षा बैठक के दौरान दिए। उन्होंने कहा कि जिन समूहों को अब तक रिवाल्विंग फंड नहीं मिला है, उनकी समीक्षा कर जल्द धनराशि उपलब्ध कराई जाए। संचालित सभी टीएचआर प्लांट को सोलरयुक्त करने तथा सीएसआर फंड से निर्माणाधीन बारात घरों का कार्य तत्काल पूरा कर उनका संचालन समूहों से कराने के निर्देश दिए। उप मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि खाद्य प्रसंस्करण...