हरदोई, नवम्बर 2 -- हरदोई, संवाददाता। जनसुनवाई और शासन की योजनाओं को आमजन तक पहुंचाने के उद्देश्य से गांव गांव चौपाल लगाई जाएंगी। जिलाधिकारी के निर्देश पर सभी तहसीलों में साप्ताहिक ग्राम चौपालों का आयोजन किया जाएगा, जिसके लिए रोस्टर जारी कर दिया गया है। उपजिलाधिकारी शाहाबाद अंकित तिवारी ने बताया जारी रोस्टर के अनुसार इस माह से ग्राम चौपालों की शुरुआत होगी। छह नवंबर को राजस्व ग्राम आगमपुर में ग्राम चौपाल का आयोजन किया जाएगा, 13 नवंबर को फत्तेपुरगाजी, 20 नवंबर को हिन्दूनगर और 27 नवंबर को अतर्जी में चौपाल आयोजित की जाएगी। प्रत्येक चौपाल का समय दोपहर 3:30 बजे निर्धारित किया गया है। चौपाल में तहसील स्तर के सभी अधिकारी-कर्मचारी अनिवार्य रूप से उपस्थित रहेंगे। इसमें नायब तहसीलदार, राजस्व निरीक्षक, लेखपाल, अमीन, खंड विकास अधिकारी, प्रभारी चिकित्सा...