लखनऊ, दिसम्बर 7 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के नेतृत्व व निर्देशन में ग्रामीणों की समस्यायों के निराकरण के लिए प्रदेश के हर विकास खण्ड की दो ग्राम पंचायतों में प्रत्येक शुक्रवार को ग्राम चौपाल,(गांव की समस्या -गांव में समाधान)का आयोजन किया जा रहा है। इस दौरान बहुत बड़ी संख्या में लोगों की समस्यायों का निराकरण उनके गांव में ही हो रहा है। अब तक एक लाख 74हजार से अधिक ग्राम चौपालों का आयोजन किया जा चुका है और 05लाख 87हजार से अधिक समस्याओं/प्रकरणों का निस्तारण किया गया। केशव प्रसाद ने निर्देश दिए हैं कि ग्राम चौपालों का आयोजन विधिवत किया जाता रहे। शुक्रवार को प्रदेश की 1291 ग्राम पंचायतों में ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया, जिनमें 2818 प्रकरणों का निस्तारण गांव पंचायतों में ही कर दिया गया। इन ग्राम चौपालों मे 2989 ...