लखनऊ, जुलाई 13 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता ग्राम्य विकास विभाग द्वारा हर शुक्रवार को लगाई जा रहीं ग्राम चौपालों में निपटाए गए मामलों का आंकड़ा 5 लाख के पार पहुंच गया है। विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक अब तक एक लाख 50 हजार से ज्यादा ग्राम चौपालों का आयोजन किया जा चुका है। हर शुक्रवार को प्रत्येक ब्लॉक की दो ग्राम पंचायतों में चौपाल लगाई जाती हैं। बीते शुक्रवार को 1,264 ग्राम पंचायतों में चौपाल लगी थी, जिनमें 2,851 प्रकरणों का मौके पर ही निपटारा किया गया था। उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने अधिकारियों को चौपालों का दायरा बढ़ाने के निर्देश दिए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...