मिर्जापुर, मई 9 -- जिगना, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के विजयपुर एवं गैपुरा गाव में शुक्रवार को पंचायत भवन पर संपन्न हुई जन चौपाल में दलित बस्तियों में पक्की नाली निर्माण की मांग प्रमुखता से उठाई गई। साथ ही मच्छर रोधी दवाइयों के छिड़काव व फागिंग की मांग की। गैपुरा के कठवइयां मजरा निवासी शांति देवी पत्नी कमला और सीता देवी पत्नी महेश ने गंदा पानी जमा होने से मच्छर जनित बीमारियों के फैलने की आशंका जताई। सेक्रेटरी राजेश गौतम ने मांगों को सूचीबद्ध किया। बताया कि पीएम आवास के लिए 23 पात्र लाभार्थियों की जिओ टैगिंग किया गया है। प्रधान सोना देवी ने बैठक की अध्यक्षता की। विजयपुर में सेक्रेटरी बृजेश सिंह ने बताया कि पीएम आवास सर्वे प्लस का कार्य अंतिम चरण में है। उन्होंने दलित बस्तियों में साफ-सफाई व फागिंग कराने के लिए आश्वस्त किया। एडीओ कृषि दयारा...