अलीगढ़, जून 27 -- ग्राम चिलकौरा में मकान बचाने को ग्रामीणों ने कलक्ट्रेट में किया प्रदर्शन फोटो- अलीगढ़। ग्राम चिलकौरा मे बने घर, कब्रिस्तान व धार्मिक स्थल को बचाने के लिए ग्रामीणों ने कलक्ट्रेट में कांग्रेस नेता आगा युनूस के नेतृत्व में प्रदर्शन किया। कांग्रेस नेता इंजीनियर आगा युनुस व महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष जरीना आगा ने डीएम कार्यालय पर हल्लाबोल प्रदर्शन करते हुए कहा कि 50 वर्षों से हमारे पूर्वज के समय से जमीन खरीद कर, कुछ ने मुख्तारनामा कराए थे। कई मुकदमे के आरोपी तहसील प्रशासन को दबाव मे लेने के लिए गांव की सरकारी भूमि पर धरना-प्रदर्शन भूख हडताल का स्वांग रच रहे हैं। ग्राम प्रधान से लेकर ग्राम के लोगो ने कई शिकायते दे रखी हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...