काशीपुर, नवम्बर 15 -- बाजपुर। ग्राम चनकपुर में पेयजल सप्लाई करने वाली मुख्य पाइपलाइन कई स्थानों पर क्षतिग्रस्त हो गई है, जिसके कारण पानी लगातार सड़क पर बह रहा है। इससे गांव की मुख्य सड़क पूरी तरह जलमग्न हो गई है। पानी और कीचड़ के कारण स्कूली बच्चों व ग्रामीणों को आने-जाने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ग्राम प्रधान रोहित सेमवाल और सुनील कंबोज ने बताया कि समस्या को लेकर विभागीय अधिकारियों को कई बार अवगत कराया गया, लेकिन समाधान नहीं हो पाया। उनका आरोप है कि लाइनमैन और ठेकेदार एक-दूसरे पर जिम्मेदारी टाल रहे हैं, जबकि पाइपलाइन की मरम्मत नहीं की जा रही है। प्रधान के अनुसार यह गांव के टैंक से जुड़ी मुख्य लाइन है, जो लंबे समय से क्षतिग्रस्त है। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर समस्या जल्द दूर नहीं हुई तो मामले की शिकायत सीएमओ और पीएमओ से ...