हाथरस, जुलाई 8 -- सहपऊ। क्षेत्र के गांव खोड़ा में मेधावी विद्यार्थियों के सम्मान करने के लिए एक भव्य समारोह का आयोजन किया गया । समारोह में गांव के ही 10वीं एवं 12वीं की परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं व उनकी माताओं का सम्मान कर उनको पुरस्कृत किया । इसमें मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा जिला महामंत्री प्रीति चौधरी ने विद्यार्थियों को मेडल, प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया । उन्होंने विद्यार्थियों को बताया जीवन में उच्च लक्ष्यों को प्राप्त करने हेतु प्रेरित किया। उन्होंने आगे कहा कि शिक्षा ही जीवन का वास्तविक आधार है, और मेहनत तथा अनुशासन से ही सफलता प्राप्त की जा सकती है। इसका संचालन रजनी वर्मा ने किया | समारोह में पूर्व प्रधान हेमवीर सिंह ,सतेंद्र सिंह ठेकेदार, संजीव कुमार सिंह, मोहन वीर सिंह,आदि के साथ ...