संभल, नवम्बर 18 -- जनपद न्यायाधीश,अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, संभल स्थित चंदौसी डा. विदुषी सिंह के आदेशानुसार व सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, संभल स्थित चंदौसी विभांशु सुधीर के निर्देशन में सोमवार को ग्राम पंचायत कैथल में वरिष्ठ नागरिकों के भरण-पोषण और कल्याण अधिनियम 2007 पर विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित वरिष्ठ नागरिकों, स्थानीय जनप्रतिनिधियों, स्वयंसेवी संस्थाओं तथा आमनागरिकों को वरिष्ठ नागरिकों एवं माता-पिता को भरण-पोषण का वैधानिक अधिकार, संतानों/परिजनों का कर्तव्य एवं उत्तरदायित्व, भरण-पोषण न्यायाधिकरण में आवेदन प्रस्तुत करने की प्रक्रिया, निराश्रित एवं परित्यक्त वरिष्ठ नागिरकों के लिए सरकारी योजनाएँ, सीनियर सिटीजन हेल्पलाइन, देखभाल गृह एवं सुरक्षा उपाय के बारे में बताया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ ...