मथुरा, अक्टूबर 30 -- मथुरा। जनपद के बल्देव ब्लाक की ग्राम पंचायत किशनपुर की ग्राम प्रधान व अन्य व्यक्तियों पर सरकारी भूमि पर कब्जा प्रकरण गहराने लगा है। इस प्रकरण की हाईकोर्ट द्वारा 31 अक्तूबर को पुन: सुनवाई की जाएगी। इससे प्रधान का बचाव कर रहे अधिकारियों में हड़कंप मच गया है। गांव निवासी नंदकिशोर पाराशर हाईकोर्ट में दायर याचिका में किशनपुर की प्रधान शीला देवी व अन्य व्यक्तियों पर आरोप लगया है कि इन व्यक्तियों ने गांव की सरकारी भूमि गाटा संख्या 87 जो खाद के गड्ढों हेतु सुरक्षित और गाटा संख्या 141 सामान्य आबादी हेतु सुरक्षित है पर अवैध कब्जा कर लिया है। जिसको कब्जा मुक्त कराने उन्होंने उच्च न्यायालय इलाहाबाद में सीनियर अधिवक्ता मनीष पाठक के माध्यम से एक जनहित याचिका दाखिल की थी।उच्च न्यायालय इलाहाबाद द्वारा उक्त प्रकरण का संज्ञान लिए जाने ...