बक्सर, मई 9 -- चौसा, एक संवाददाता। प्रखण्ड के चुन्नी पंचायत में ग्राम कचहरी के माध्यम से शुक्रवार को जमीन विवाद के पुराने मामले का निपटारा कर दिया गया। चुनाव पंचायत के ग्राम कचहरी के सरपंच वीरबहादुर सिंह ने बताया कि पंचायत के बघेलवा गांव में वैधनाथ मिश्रा और जवाहीर शर्मा के बीच वर्षों से एक जमीन का विवाद चल रहा था। इस मामले के ग्राम कचहरी में आने पर शुक्रवार को विवादित जमीन का भौतिक सत्यापन कर इसकी मापी करते हुए दोनों पक्षों को एक साथ बैठाकर समझा-बुझाकर कर दोनों पक्षों की आपसी सहमति के बाद मामले का निष्पादन कर दिया गया। इस दौरान ग्राम कचहरी के सचिव भी उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...