पटना, दिसम्बर 17 -- ग्राम कचहरी सचिव संघ के शिष्टमंडल ने प्रदेश अध्यक्ष राजेश कुमार सिंह के नेतृत्व में पंचायती राज मंत्री दीपक प्रकाश और निदेशक नवीन कुमार सिंह से बुधवार को मुलाकात की। ग्राम कचहरी सचिवों के मानदेय में वृद्धि, सेवा स्थाई करने और खाता संचालन में ग्राम कचहरी सचिव की सहभागिता समेत अन्य मांगें रखीं। संघ के अनुसार मंत्री और निदेशक ने समस्याओं के समाधान का भरोसा दिया। शिष्टमंडल में जिलाध्यक्ष सारण संतोष गुप्ता, गया के राकेश कुमार, समस्तीपुर के राजेश कुमार, दरभंगा के जय नारायण सहनी, नवादा के पंकज कुमार और सीतामढ़ी के संजय कुमार शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...