बिहारशरीफ, फरवरी 15 -- ग्राम कचहरी सचिव बहाली के लिए हिलसा में मेधा सूची का हुआ प्रकाशन पांच ग्राम कचहरी के सचिव पद की होगी बहाली 837 लोगों ने ठोकी थी दावेदारी, 179 आवेदन रिजेक्ट पूना पंचायत में सबसे अधिक दावेदार, दूसरे नम्बर पर रेड़ी एक मार्च तक ली जाएगी आपत्ति, 10 मार्च तक जारी होगी अंतिम सूची 18 मार्च तक चयनित ग्राम कचहरी सचिव को मिल जाएगा नियोजन पत्र फोटो- 15सीकेहिलसा01 : हिलसा के प्रखंड सह अंचल कार्यालय की दीवाल पर चिपकायी गयी मेधा सूची को देखते ग्राम कचहरी सचिव पद के अभ्यर्थी। हिलसा, निज संवाददाता। पंचायती राज विभाग द्वारा ग्राम कचहरी सचिव पद के निकाली गयी भर्ती के आलोक में हिलसा प्रखंड में शनिवार को प्रारंभिक मेधा सूची का प्रकाशन कर दिया गया। इसके अनुसार फिलहाल हिलसा प्रखंड की पांच ग्राम कचहरियों यथा रेड़ी, कावा, इंदौत, अकबरपुर व पून...