हाजीपुर, सितम्बर 7 -- पातेपुर । संवाद सूत्र पातेपुर बाजार में ग्राम कचहरी सचिवों ने आक्रोश मार्च निकला है। पातेपुर प्रखंड परिसर से बिहार सरकार के सौतेलेपन के विरुद्ध आक्रोश मार्च का आयोजन किया गया। दस वर्षों की लंबी प्रतीक्षा के बाद भी सरकार के द्वारा महज तीन हजार रुपये प्रतिमाह की मानदेय में वृद्धि किये जाने के फैसले के विरोध में ग्राम कचहरी प्रतिनिधि ने शांतिपूर्ण आक्रोश मार्च पातेपुर प्रखंड परिसर से ट्रासंफरमर चौक, व्यापार मंडल होते हुए पातेपुर बीडीओ को को ज्ञापन सौंपा। मार्च का संचालन पातेपुर प्रखंड ग्राम कचहरी सचिव संघ के प्रखंड अध्यक्ष सुनील पासवान, पंच सरपंच संघ के नेतृत्वकर्ता तथा न्यायमित्र के नेतृत्वकर्ता सुनिल कुमार कुशवाहा ने संयुक्त रुप से किया। आक्रोश मार्च में पातेपुर प्रखंड के सभी ग्राम कचहरियों से जनप्रतिनिधि एवं कर्मी शा...